इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया का जमाना हैं और इस दौरान आप कई तरह के वीडियो भी देखते रहते हैं। कई बार ऐसे वीडियो भी सामने आ जाते हैं जिन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रूकती है। ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें एक दीदी प्रदर्शन के दौरान अपनी ताकत का नमूना दिखाने पहुंची थी लेकिन दीदी का ये फैसला खुद उन्हीं पर उल्टा पड़ गया। वीडियो में दीदी पुलिस का लट्ठ पड़ने के बाद बीच चौराहे चीखती और चिल्लाती दिखाई दीं।
दर्द में खो दिया आपा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो महिला ने दर्द से अपना आपा ही खो दिया और सड़क पर बैठकर अजीब अजीब हरकतें करने लगी। बता दें कि महिला सड़क पर चल रहे प्रदर्शन में घुस जाती है और प्रदर्शनकारियों के साथ जुलूस में आगे आगे बढ़ती है, लेकिन तभी पुलिस इन प्रदर्शकारियों पर लाठीचार्ज कर देती है जिसके बाद सारी भीड़ तितर बितर होकर इधर उधर भागने लगती है, इन्हीं सबकी चपेट में दीदी भी आ जाती हैं, जिसके बाद पुलिस आव देखती है ना ताव लट्ठ उठाकर मारती है। एक लट्ठ दीदी को भी लग जाता है जिसके बाद तो तिलमिला जाती है।
सड़क पर बैठ पीटने लगी माथा
दर्द से तड़पते हुए दीदी की घिग्घी बंध जाती है और वो दांतों को कंपकपाते हुए सड़क पर बैठकर अपना सिर जोर जोर से पीटने लगती है और जोर जोर से चीखते हुए सड़क के बीच में बैठ जाती है।
pc- abp news
You may also like
मुसलमानों के खिलाफ जहर... टॉमी रॉबिन्सन कौन हैं जिनकी एक अपील पर 1.5 लाख लोग लंदन में सड़कों पर उतरे? एलन मस्क हैं फैन
पलामू में सुरक्षाबलों और टीपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 5 लाख का इनामी ढेर
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शुभमन गिल हुए चोटिल, टीम इंडिया को लग सकता है झटका
मौसम बना विलेन! वैष्णो देवी यात्रा फिर रुकी, भक्तों का इंतजार बढ़ा
E20 Fuel पर Mahindra का खुलासा: सेफ तो है, लेकिन गाड़ियों की माइलेज होगी कम