इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम का रंग एक बार फिर से से बदलने जा रहा हैं, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर आज से खत्म हो जाएगा और एक बार फिर से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। माना जा रहा हैं की प्रदेश में आज से हीट वेव का दौर शुरू होगा। इस कारण अब आगामी दिनों में गर्मी के स्तर में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तेज गर्मी और हीट वेव का अलर्ट जारी किया है, रविवार से ज्यादातर भागों के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तापमान में 3-5 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है, पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव का नया दौर 14 अप्रैल से शुरू हो सकता हैं, 15-16 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के अनेक भागों में हीटवेव तथा कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है, इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने की संभावना है।
17-18 अप्रैल को बदल सकता है मौसम
17-18 अप्रैल को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं थंडरस्टोर्म/मेघगर्जन व हल्की-मध्यम आंधी दर्ज होने की संभावना है। मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 39.2 डिग्री, अलवर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 37.1 डिग्री, सीकर में 36.5 डिग्री, कोटा में 40.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 40.2 डिग्री, बाड़मेर में 40.6 डिग्री, जैसलमेर में 42.6 डिग्री, जोधपुर में 41.1 डिग्री, बीकानेर में 40.6 डिग्री, चूरू में 39.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 39.3 डिग्री और माउंट आबू में 30.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
pc- gnttv.com
You may also like
OpenAI और X को बेचने खरीदने की बहस के बाद, सैम ऑल्टमैन बनाने जा रहे हैं एक्स जैसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
पीटीआई-लाइब्रेरियन भर्ती में जीके का पेपर अब तीन मई को
बाड़मेर, बीकानेर और जैसलमेर में हीटवेव का रेड अलर्ट
यात्रियों की सुविधार्थ दाे ट्रेनों में बढ़ाए एक थर्ड एसी व एक शयनयान श्रेणी डिब्बे
Ganga Expressway Toll Tax Update: Drivers Will Have to Pay at Entry and Exit Points—Know the Details