इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर थमा सा हुआ है। पिछले लगभग दो सप्ताह से प्रदेश में बहुत कम बारिश हो रही है। हालांकि अब एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज 14 अगस्त गुरुवार से कई हिस्सों में ताबड़तोड़ बारिश शुरू होने जा रही है, जिसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से कड़ी चेतावनी जारी की गई है। बताया जा रहा हैं की एक बार फिर से राजस्थान के तमाम हिस्सों में तेज बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो सकता है।
क्या कह रहा मौसम विभाग
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो 14 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी की तरफ से आने वाली पूर्वी हवाएं एक्टिव हो जाने की वजह से पूर्वी राजस्थान में 15 अगस्त से और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 16 अगस्त से तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है। आज राजस्थान के धौलपुर, भरतपुर जिलों समेत आसपास के क्षेत्रों में तेज मेघगर्जन के साथ भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर, जयपुर शहर, करौली, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, बारां, कोटा, झालावाड़, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, झुंझुनू, सीकर समेत अलग-अलग जगह पर तेज मेघगर्जन के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 15 अगस्त को राजस्थान में बारिश की बात करें तो बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, अलवर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, झालावाड़, करौली, डूंगरपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, टोंक, उदयपुर, सिरोही के आसपास के जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
pc- ndtv raj
You may also like
Indore: रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की नई प्लेटफॉर्म व्यवस्था लागू, यात्रा करने से पहले हो जाएं अपडेट, नहीं तो होना पड़ेगा परेशान...
योगी की माता प्रसाद पांडेय को नसीहत, इस उम्र में दुश्मनी छोड़ भोजन कराइए, ब्रजेश पाठक ही काम आएंगे
श्री कृष्ण जन्माष्टमी शनिवार को: सजे देवालय— चारदीवारी आने वाले हैं बांके बिहारी
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से देश में जश्न का माहौल : नीरजा
पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त को: जयपुर में सवा लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल