इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के भरतपुर जिले के कंजौली लाइन गांव में शनिवार को एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां सुबह सुबह ही 3 लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है, सेवर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लिया और आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
शव के पास मिली ये चीजे
जानकारी के इन शवों को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा था और फिर पुलिस को सूचना दी थी। तीनों शवों के पास से सल्फास पाउडर के पाउच मिले हैं, जिनमें से कुछ फटे हुए हैं और कुछ पैक हैं, इसीलिए पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से केस की जांच कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस
जिन तीन दुकानों के सामने ये शव मिले हैं वो एडवोकेट अमित फौजदार के बड़े भाई की हैं। उनका कहना है कि रात 10 बजे के बाद यहां कोई नहीं आया, सुबह गांव वालों ने उन्हें दुकान के आगे शव मिलने की सूचना दी, जब वो मौके पर पहुंचे तो पुलिस पहले ही आ चुकी थी। शवों के पास से सल्फास पाउडर के पाउच, पानी की बोतल मिली है, कुछ जगह उल्टी भी पड़ी है, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
pc- etv bharat
You may also like
ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ क्या अब भी भारत पलट सकता है बाज़ी
शिबू सोरेन का निधन, तीन बार रहे थे झारखंड के मुख्यमंत्री
ˈयुवक को पेट दर्द की थी शिकायत! अल्ट्रासाउंड कराया तो निकला प्रेगनेंट
Crime News: पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, लॉकेट पहनाने के बहाने ब्लैड से रेत दिया गला...
IND vs ENG 5th Test 5th Day: आखिरी दिन बारिश बनेगी विलेन? जानें क्या है मौसम को लेकर पूर्वानुमान