इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में बैटिंग करने के दौरान पंत के पैर में फ्रैक्चर में हो गया था। इसको लेकर बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया है कि पंत अब इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने पंत को लेकर प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि चौथे टेस्ट मैच के दौरान दाएं पैर में लगी चोट की वजह से ऋषभ पंत इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है।
चौथे टेस्ट मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा कि ऋषभ पंत सीरीज से बाहर हो गए हैं। टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी करने के लिए उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। इससे पहले ज्यादा लोगों ने ऐसा नहीं किया है।
pc- espncricinfo.com
You may also like
कंबोडिया में बर्ड फ्लू का कहर, अब तक 14 मामले आए सामने
संचार साथी पोर्टल का 15.5 करोड़ नागरिकों ने किया इस्तेमाल, फर्जी कॉल की संख्या 97 प्रतिशत कम हुई : ज्योतिरादित्य सिंधिया
सावन विशेष : 237 फीट ऊंचाई और 123 फीट की प्रतिमा, तीन ओर समुद्र से घिरा 'रामायण काल' का यह मंदिर
हम फ्रंट फुट पर थे फिर अचानक युद्ध विराम की घोषणा क्यों हो गई : खड़गे
मेवाड़ यूनिवर्सिटी में डिग्री का धंधा! ₹50 हजार में बेच रहे थे फर्स्ट क्लास मार्कशीट, किरोड़ीलाल के छापे से खुला फर्जीवाड़ा