इंटरनेट डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई हैै। इनमें जान गंवाने वालों में जयपुर के नीरज उधवानी भी शामिल है। ऐसे में उनके परिजनों को उचित आर्थिक सहायता देने की मांग तेज हो गई है। इस संबंध में शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा, हमारी सरकार के समय उदयपुर में आतंकी वारदात में कन्हैयालाल साहू की हत्या की गई थी।
इस वारदात के पीड़ित परिवार को संबल देने के लिए हमारी सरकार ने 50 लाख रुपये मुआवजा एवं उनके दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी थी। मेरी राज्य सरकार से मांग है कि नीरज उधवानी के परिजनों को कम से कम इसी प्रकार का पैकेज दिया जाए, जिससे उन पर आश्रित उनकी पत्नी को संबल मिल सके।
बयान में आगे कहा गया कि सिर्फ राजस्थान ही नहीं, केंद्र सरकार और अन्य राज्यों की सरकारों को भी ऐसी शहादतों को सम्मान और सहारा देने वाली नीतियां बनानी चाहिए, ताकि आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए जान गंवाने वालों के परिवारों को सुरक्षा का भरोसा मिल सके। आतंकवादी हमले में मारे गए राजस्थान के रहने वाले नीरज उधवानी (33) पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। गुरुवार को झालना में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
pc-gulf news, madhyamamonline.com
You may also like
ग्रामीण विकास में उच्च शिक्षण संस्थानों की भूमिका'' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
राजस्थान में ट्रेलर की टक्कर से पीहर से लौट रहे मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत, घटना से पूरे इलाके में मचा हड़कंप
मोनालिसा ने पेरेंट्स को गिफ्ट की 11 लाख की कार, कहा- 'उनकी एक और इच्छा पूरी हुई'
जोधपुर में राजस्थानी बाल कविता संग्रह मुट्ठी भर तावड़ो का लोकार्पण
सामाजिक व धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : डीसी