इंटरनेट डेस्क। टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान खुद कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रही है। लेकिन उन्होंने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले से वो बहुत दुखी है। एक्ट्रेस खुद मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं और एक मुस्लिम होने के नाते सभी हिंदुओं, भारतीयों से इस आंतकी हमले के लिए माफी मांगी है हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर करके अपना गुस्सा जाहिर किया है और ‘आज के कश्मीर’ की हकीकत को बयां किया है।
हिना खान ने सबसे पहले अपने दिल का दर्द शब्दों में बयां करते हुए लिखा, ‘यह एक काला दिन है, मेरी आंखें नम हैं और दिल बेहद भारी, हम सिर्फ तब तक संवेदनाएं जाहिर करते हैं जब तक सच्चाई से आंखें चुराते रहते हैं, अगर हम स्वीकार नहीं करते कि वास्तव में क्या हुआ, खासकर मुस्लिम होने के नाते तो बाकी सब सिर्फ बातें हैं।
जिस तरह से अमानवीय, ब्रेनवॉश आतंकवादियों ने घटना को अंजाम दिया, जो मुस्लिम होने का दावा करते हैं, वह भयावह से भी परे है, मैं कल्पना नहीं कर सकती कि अगर किसी मुस्लिम को बंदूक की नोक पर अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर किया गया और उसके बाद उसे मार दिया गया, मेरा दिल बुरी तरह टूट गया है।
pc- amar ujala
You may also like
अमिताभ को अपना बेटा मानते थे महमूद। बिग बी ने कर दी ऐसी हरकत। मरते दम तक नहीं की बात ˠ
कपूर खानदान में 6 सदस्य होने के बाद 33 साल तक अकेला रहा है था ये स्टार, पत्नी की हुई थी दर्दनाक मौत ˠ
प्यार में दिल टूटने पर 25000 रुपये का हार्ट ब्रेक इंश्योरेंस फंड
कपड़े उतरवाने के लिए माधुरी के पीछे पड़ा था ये डायरेक्टर। नाम जानकार रह जाओगे हैरान ˠ
कितनी देर अपनी पत्नी को घूरोगे, संडे को भी काम करो… कौन चाहता है हफ्ते में 90 घंटे काम, ) “ ≁