इंटरनेट डेस्क। आईपीएल में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला देखने को मिला, इस मैच में आरआर के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस मैच में वैभव ने 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ रिकॉर्ड भी बना दिया। वैभव आईपीएल में अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने 14 साल में ये काम किया है। वह यहीं नहीं रुके। उन्होंने 35 गेंदों पर शतक जमाया और रिकॉर्ड बना दिया। वह इसी के साथ आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। वैभव ने शुरुआत से ही तेजी दिखाई और ताबड़तोड बल्लेबाजी की।
उन्होंने 50 रन बनाने के लिए छह छक्के और चार चौकों का सहारा लिया। वैभव की ये फिफ्टी आईपीएल-2025 की सबसे तेज फिप्टी है। इससे पहले निकोलस पूरन ने इसी सीजन 18 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी। इसके अलावा वह राजस्थान के लिए सबसे तेज आईपीएल फिफ्टी बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता के खिलाफ पिछले सीजन 13 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी।
pc- espncricinfo.com
You may also like
शरीर के इन 5 अंगों में कहीं भी है तिल तो भाग्यशाली हैं आप, जरुर जानिए ⤙
सऊदी अरब ने अनधिकृत हज यात्रियों के लिए दंडात्मक व्यवस्था 28 अप्रैल से लागू
चोरी के सामान के साथ चोर गिरफ्तार, कबाड़ी से बरामदगी
बशीरहाट में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, 252 कारतूस और दो पिस्तौल बरामद
भीषण सड़क हादसा : मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, तीन की मौत