इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और दलित नेता टीका राम जूली के मंदिर जाने के बाद भाजपा नेता द्वारा शुद्धिकरण के मामले पर दिया गया बयान अभी भी चर्चाओं में है। जूली ने कहा कि पूर्व भाजपा विधायक ज्ञान देव आहूजा द्वारा उनके अलवर मंदिर दौरे के बाद शुद्धिकरण किए जाने के बयान के बाद वे कई दिन तक ठीक से सो नहीं पाए और परेशान रहे।
जूली ने कहा कि इस घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने भी हाल ही में अहमदाबाद में आयोजित एआईसीसी बैठक में चिंता जताई। जूली ने बताया कि जब उन्होंने यह वीडियो देखा तो उन्हें बेहद दुख हुआ, द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक उन्होंने कहा, सोच नहीं सकता कोई ऐसा कैसे सोच सकता है, 2 दिन तक ठीक से सो नहीं पाया, बेचौनी में रहा।
उन्होेंने कहा मैं 66 कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधित्व करता हूं, एक सौ साल पुरानी पार्टी का नेता हूं, जब मेरे साथ ऐसा हुआ तो आम आदमी का क्या होता होगा?” मीडिया रिपोटर्स की माने तो आहूजा ने कहा था कि जूली के अशुद्ध हाथों और पैरों से मंदिर अपवित्र हो गया, जिस पर जूली ने कहा कि इससे जातिगत भेदभाव की गंभीरता सामने आई है।
pc-news tak
You may also like
उत्तर प्रदेश में 20 जिलों को सीधा फायदा देंगे 4 नए एक्सप्रेसवे, इन इलाकों से गुजरेगें
Top 3 5-Star Safety Cars with Sunroof in India: Tata, Mahindra & Kia Lead the Way
रोहित शर्मा का ऐसा Aura देख दंग रह जाएंगे आप, दिल्ली के लोग भी करते हैं हिटमैन को बहुत प्यार
यूपी के प्रयागराज में एक दलित को जिंदा जलाकर मारा गया, प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त: अजय राय
Yellowjackets सीजन 3 का फिनाले: पिट गर्ल की पहचान का खुलासा