इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2025 से पहले भारत की टी20 टीम के ओपनर संजू सैमसन ने तहलका मचा रखा है। बता दें वह इस वक्त गजब फॉर्म में चल रहे हैं। संजू सैमसन फिलहाल केरल क्रिकेट लीग 2025 यानी केसीएल में खेल रहे हैं। संजू ने इस लीग में खेलते हुए त्रिशूर टाइटंस के खिलाफ 1 गेंद में 13 रन बना डाले, आखिर यह कैसे मुमकिन हुआ, आइये बताते हैं।
कैसे बनाए 1 गेंद में 13 रन?
दरअसल, यह बात है संजू सैमसन की टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स और त्रिशूर टाइटंस के मैच की, जो मंगलवार को खेला गया। कोच्चि की पारी का 5वां ओवर सिजोमोन जोसफ डाल रहे थे। उनके ओवर की चौथी गेंद पर संजू सैमसन स्ट्राइक पर थे और उन्होंने सिक्स जड़ दिया। हालांकि, इसके बाद पता चला कि वो नो बॉल थी। फिर जो लीगल डिलिवरी स्पिनर गेंदबाज ने डाली उसपर भी संजू ने छक्का लगा दिया। बता दें कि नो बॉल का बैटिंग टीम को 1 रन मिलता है। ऐसे में 2 छक्के और 1 नो बॉल के रन के चलते 1 गेंद पर 13 रन बन गए।
संजू ने 89 रन की खेली तूफानी पारी
संजू सैमसन ने पारी का आगाज करते हुए सिर्फ 46 गेंद में 4 चौके और 9 छक्के की मदद से 89 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 193.48 का रहा।
You may also like
ये है दुनिया की सबसे अमीर और सुंदर क्रिकेटर 5 साल में टूटी शादी। कम उम्र के खिलाड़ी से है संबंध`
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 28 अगस्त 2025 : आज पंचमी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
प्रेम जाल, शादी और नई पहचान… बांग्लादेशी मुस्लिम महिलाएं ऐसे बना रहीं हिंदू पुरुषों को अपना शिकार, मुंबई में इंटरनेशनल रैकेट का भंडाफोड़`
मंच तैयार था माइक ऑन था… लेकिन इस हिंदू सिंगर ने मुस्लिम कलाकार के साथ गाने से कर दिया इनकार`
इतिहास का वो हिंदू सम्राट जिसकी थीं 35 मुस्लिम बेगमें दुश्मन कांपते थे नाम से`