इंटेेरनेट डेस्क। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने सोमवार को 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन से जुड़ी औपचारिक प्रक्रिया पूरी करते हुए उसके टर्म ऑफ रेफरेंस को मंजूरी दे दी हैं। टर्म ऑफ रेफरेंस किसी आयोग, समिति या संस्था को काम करने के लिए सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश और दायरा होता है। इसके साथ ही, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज न्यायमूर्ति रंजन प्रकाश देसाई को आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस वार्ता में बताया कि आयोग को अपनी सिफारिशें 18 महीनों के भीतर प्रस्तुत करनी होंगी।
जाने कब से होगा लागू
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार का इरादा है कि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू की जाए। वेतन आयोग अपनी सिफारिशें बनाते समय 1. देश की आर्थिक स्थिति और वित्तीय अनुशासन की आवश्यकता। 2. यह सुनिश्चित करना कि विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध रहें। 3. गैर-योगदान आधारित पेंशन योजनाओं की लागत पर विचार। 4. राज्य सरकारों पर पड़ने वाले वित्तीय असर, क्योंकि राज्य सरकारें भी आमतौर पर केंद्र की सिफारिशों को अपनाती हैं। 5. केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन, भत्तों और कार्य परिस्थितियों की तुलना पर ध्यान देना होगा।
कब हुआ था गठन का ऐलान
मीडिया रिपोटर्स की माने केंद्रीय वेतन आयोगों का गठन समय-समय पर किया जाता है, ताकि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और सेवा शर्तों की समीक्षा की जा सके और उनमें आवश्यक बदलाव की सिफारिश की जा सके। आमतौर पर, हर 10 साल में नया वेतन आयोग गठित किया जाता है। इसी क्रम में, 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू होने की संभावना है। सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन की घोषणा की थी।
pc- news24online.com
You may also like

ट्रंप ने चीन पर 10% टैरिफ घटाया, अमेरिका और चीन के बीच हुआ व्यापार समझौता, जिनपिंग से बैठक के बाद रेअर अर्थ का रास्ता साफ

आरोप तय करने में होने वाली देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने क्यों जताई चिंता, पैन इंडिया अहम निर्देश जारी करने के दिए संकेत

दिल्लीः 16 साल के 'हैवान' ने 60 साल की महिला के साथ की थी दरिंदगी, कोर्ट ने भी जताई हैरानी, दोषी करार

'आज राम, कल रावण बनेंगे', 'रामायणम्' में रणबीर कपूर की आलोचना पर एक्टर के पक्ष में सद्गुरु, यश की सुंदरता के कायल

BB 19 Promo: 'ये लड़की छिछोरी...' तान्या ने पहना अमल का स्वेटर और मालती से लिया पंगा, फरहाना-प्रणित में भिड़े





