इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारत द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद बड़ी बैठक ली है। सीएम शर्मा ने प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पूरी सतर्कता से सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के साथ-साथ पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय और केन्द्रीय एजेन्सियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैै।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि राजस्थान पाकिस्तान का सीमावर्ती राज्य है, इसलिए उच्चतम मानकों की अनुपालना करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत राष्ट्र विरोधी शक्तियां प्रदेश में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास कर सकती हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर प्रभावी निगरानी के साथ अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं।
pc- abp news
You may also like
शॉपिंग मॉल की पांचवीं मंजिल से गिरी लोहे की रॉड
भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण BCCI ले सकता है बड़ा फैसला, PBKS vs MI मैच अहमदाबाद हो सकता है शिफ्ट
UP News : जानें क्या होता है स्क्वायर फीट, कैसे करें बीघा को स्क्वायर फीट में कन्वर्ट?
सूरतगढ़ स्टेशन पर हेरिटेज लुक के साथ यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
गंगा में डूबे दूसरे युवक का शव बरामद, विसर्जन के दौरान हुआ था हादसा