इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में हैदराबाद को मुंबई ने सात विकेट से मात दी। इस मैच में भारत के दिग्गज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है, इस मैच में मुंबई की पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद पर 40 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। सूर्या ने 40 रन की धमाकेदार पारी खेलकर एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
आईपीएल के इतिहास में सूर्या इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम आईपीएल इतिहास में लगातार 9 पारियों में 25 प्लस स्कोर बनाने का कमाल दर्ज है। इस सीजन आईपीएल में सूर्या ने 29, 48, 27’, 67, 28, 40, 26, 68’, 40’ का स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया है।
बता दें कि इस सीजन आईपीएल में सूर्या सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। मौजूदा संस्करण में सूर्या ने 8 मैचों में 373 रन बनाकर धमाका कर दिया है। सूर्यकुमार यादव ने 62.16 की औसत और 166.51 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है दाम
मिडिल क्लास के लिए खुशखबरी! आवासन मंडल दे रहा है क्लब हाउस और स्वीमिंग पूल वाले सस्ते फ्लैट्स, जाने योजना की पूरी डिटेल
जैन धर्म में संथारा प्रथा: मृत्यु को महोत्सव के रूप में मनाने की अनोखी परंपरा
CSK vs SRH Dream11 Prediction, IPL 2025: रविंद्र जडेजा या हेनरिक क्लासेन, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
शाही ज़िन्दगी जीते हैं इस राशि के लोग. हारी हुई बाज़ी जीत कर बनते हैं बाज़ीगर ♩