अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करीब एक घंटे तक प्रधानमंत्री आवास पर रहे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज नई दिल्ली में विकसित भारत के शिल्पकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट हुई।

सीएम भजनलाला शर्मा ने आगे लिखा, प्रधानमंत्री का सानिध्य सदैव जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है, उनके दूरदर्शी नेतृत्व में आपणो अग्रणी राजस्थान के विजन को साकार करते हुए राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 29 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद 2 अगस्त को दिल्ली दौरे पर गए थे जहां उनकी मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई थी।

pc- x.com

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें