इंटरनेट डेस्क। रणबीर कपूर की फिल्म रामायण की चर्चा जोरो पर है। फिल्म 2 पार्ट में बनेगी और अलग अलग समय पर रिलीज होगी। फिल्म में कई स्टार्स हैं जिसमें रवि दुबे भी हैं। रवि फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं। अब रवि ने बताया कि फिल्म में काम करने का उनका एक्सपीरियंस कैसा था।
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि रणबीर ने इस किरदार के लिए काफी बलिदान दिए हैं। रवि ने रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में कहा, उस रोल ने मुझे बदल दिया है। मैंने खुद को ट्रांसफॉर्म किया है ताकि मैं जस्टिस कर पाऊं अपने किरदार से क्योंकि दर्शक आसानी से पहचान पाते हैं कि क्या फेक है।
उन्होंने आगे कहा कि रणबीर भाई ने इस फिल्म के लिए काफी सैक्रिफाइज किए हैं। ये एक यज्ञ की तरह है। हम सबने वो किया है जो हम कर सकते थे अपने किरदार के लिए। हमने अपने बिहेवियर, रिएक्शन यहां तक कि बोलने में भी बदलाव किए हैं। बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि रणबीर ने भगवान राम का किरदार निभाने के लिए शराब और नॉन वेज तक छोड़ दिया था।
pc- navbharatlive.com
You may also like

नीट एस्पिरेंट की कमरे में संदिग्ध हालत में मिली लाश

मानव अधिकार संगठनों ने कोलकाता में एसआईआर के खिलाफ निकाली विरोध रैली –

चूहा समेत 5 चीजें सपने में दिखे तो समझिए खुलने वाला` है भाग्य मां लक्ष्मी हो गई हैं मेहरबान

यूपी: लखनऊ में छात्रा के साथ गैंगरेप, नशीला पदार्थ देकर घिनौनी घटना को दिया अंजाम –

वनडे में 100 कैच लेने वाले सातवें भारतीय बने रोहित शर्मा, सूची में इन खिलाड़ियों का नाम




