इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी हैं। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज होगी। इसमें अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ प्लेयर्स खेलते हुए नजर आएंगे।
दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है, जब निजी कारणों से स्टार स्पिनर एडम जाम्पा सीरीज के पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं है। इसी वजह से उनकी जगह लेग स्पिनर तनवीर संघा को ऑस्ट्रेलियाई टी20 स्क्वाड में शामिल किया गया है।
जानकारी के अनुसार एडम जाम्पा जल्दी ही पिता बनने वाले हैं। इसी कारण से वह भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में नहीं खेले थे। हां दूसरे वनडे मैच में वह खेले और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे और कुल चार विकेट हासिल किए थे। आखिरी वनडे मैच में भी उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की थी। लेकिन अब उनके पहले टी20 मैच से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की परेशानी जरूर बढ़ी है।
pc- espncricinfo.com
You may also like

28 अक्टूबर को भाजयुमो का युवा सम्मेलन, आत्मनिर्भर भारत के तहत “हर घर स्वदेशी” अभियान को देंगे नई दिशा

लंका में मुठभेड़: घायल पशु तस्कर समेत दो गिरफ्तार, चार गोवंश बरामद

प्रसव पीड़ा में बैलगाड़ी के झटके से कराह उठी बहू

कुणाल कोहली: कैसे बने बॉलीवुड के रोमांस किंग?

IND vs SA 2025: 3 खिलाड़ी जो श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में रिप्लेस कर सकते हैं





