इंटरनेट डेस्क। पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम के चर्चे तो आपने सुने ही है। पैसे और खेल से लेकर हर जगह उनके नाम के चर्चे है। अब खबर यह हैं कि रोनाल्डो ने अपनी लंबे समय से प्रेमिका, जॉर्जिना रोड्रिग्ज से सगाई कर ली है। जॉर्जिना ने सोशल मीडिया पर अंगूठी की तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ रोनाल्डो ने उन्हें प्रपोज किया था।
अर्जेंटीना-स्पेनिश मॉडल ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्रपोजल को स्वीकार करते हुए हां कहा है। बता दें कि जैसे ही सगाई की अंगूठी की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, फैन्स ने इसकी कीमत का आकलन करना शुरू कर दिया। अंगूठी 5 सेंटीमीटर से ज़्यादा लंबी लग रही थी, जिसमें बीच में एक अंडाकार हीरा और दो छोटे रत्न जड़े हुए हैं।
आभूषण विशेषज्ञों ने तब से अंगूठी की कीमत का अनुमान लगाना शुरू कर दिया है। वैसे, अंगूठी की ऑफिशियल कीमत के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन अनुमानित तौर पर हीरे की इस अंगूठी की कीमित 20 लाख डॉलर से 50 लाख डॉलर तक होने की उम्मीद है जो भारतीय रुपये में लगभग 16.5 करोड़ से 41 करोड़ हो सकती है।
pc-parbhat khabar
You may also like
'जॉली एलएलबी 3' टीजर को 24 घंटे में मिले 10 करोड़ व्यूज
शैक्षिक महासंघ ने नव नियुक्त सीईओ से की भेंट, शिक्षा से जुड़े मुद्दे उठाए
एलओसी पर भारतीय सेना की वीरता का साक्षी बना सुंदरबनी
जिला रग्बी चैम्पियनशिप-2025 सम्पन्न, बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल रहा विजेता
भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीदों की प्रतिमा स्थल के आसपास चलाया स्वच्छता अभियान, माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि