इंटरनेट डेस्क। एशिया कप में दो बार पाकिस्तान को हरा चुकी भारतीय टीम के हौसले अभी बुलंद है। अपने सुपर-4 अभियान की शानदार शुरुआत करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की नजरें अब बांग्लादेश को हराकर फाइनल का टिकट हासिल करने की होगी।
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए उतना चुनौतीपर्ण नहीं होने वाला है,एक तो भारत टूर्नामेंट में अभी तक अजेय है और दूसरा बांग्लादेश के खिलाफ उसका रिकॉर्ड भी दमदार है, बांग्लादेश अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत को सिर्फ एक मैच में ही हरा पाया है।
भारत और बांग्लादेश ने साल 2009 से अब तक कुल 17 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 16 मैच भारत के पक्ष में रहे, जबकि सिर्फ एक ही मुकाबला बांग्लादेश जीत सका। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में जून 2009 से मार्च 2018 तक लगातार 8 मैच जीते। बांग्लादेश ने नवंबर 2019 में भारत के विरुद्ध पहली और इकलौती बार टी20 मुकाबला अपने नाम किया। इसके बाद से भारत ने इस टीम के खिलाफ लगातार 8 टी20 मुकाबले जीते।
pc- espncricinfo.com
You may also like
बीएसएफ स्कूल के विद्यार्थियों का आईआईटी जम्मू का प्रेरणादायक दौरा
IND vs PAK:140 करोड़ की थम गयी थी साँसे, तभी चट्टान बनकर खड़े रहे तिलक, गंभीर के इस सन्देश से पाकिस्तान को लगाया सिंदूर, बनाया चैंपियंन
डोगरी कविता संग्रह सड़क का लोकार्पण, कवयित्री संतोष खजूरिया को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
Tilak Varma पाकिस्तान को पस्त कर के विराट रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल, धोनी को भी छोड़ दिया पीछे
Ind Vs Pak Memes: पाकिस्तान की एशिया कप हार के बाद हरीश रउफ पर वायरल हुए मीम्स, बुमराह ने मैदान पर ही दिया करारा जवाब