इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लू के थपेड़ों ने लोगों झुलसा दिया हैं, मौसम की मार ऐसी हैं की लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। इस गर्मी के कारण धूप में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि अभी तो अप्रैल का महीना हैं, लेकिन मई और जून में तो हालात और भी खराब होने लेंगेगे। लू का प्रकोप तो अभी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में लू का दौर शुरू हो चुका है।
अलर्ट किया गया जारी
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से आज मंगलवार 15 अप्रैल को प्रदेश के छह जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और गंगानगर के साथ शेखावाटी का झुंझुनूं भी शामिल है। मौसम विभाग की माने तो बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में लू का प्रकोप देखने को मिल सकता है। कुछ जिलों में अति उष्ण लहर यानी बहुत तेज लू चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।
सताएगी तेज गर्मी
मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार 16 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के नौ जिलों में लू का अलर्ट है। इनमें चार जिलों बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और गंगानगर में बहुत तेज लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, जालौर और पाली में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी राजस्थान के 7 जिलों अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली और सीकर में भी लू का अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह गुरुवार 17 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के सभी 10 जिलों में लू का अलर्ट है। पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम बदल गया था। कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। ऐसे में कई जिलों का तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक डाउन हो गया था। अब पिछले दो दिन से तापमान लगातार बढ़ रहा है। पांच दिन बाद एक बार फिर पारा बढ़ता हुआ 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। सोमवार को बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
pc- ubindianews.com
You may also like
दूध में छुहारे उबालकर खाने से जड़ से खत्म हो जाते है ये 15 रोग। जरूर पढ़ें इसे
दिल्ली में CNG ऑटो पर नहीं लगेगा बैन, EV पॉलिसी पर सरकार के बड़े ऐलान..
प्रयागराज में दलित युवक की हत्या कर शव जलाने की कोशिश, परिवार का आरोप- गेहूं का बोझा न उठाने पर हुई हत्या
कैट ब्लैंचेट ने अभिनय छोड़ने की योजना बनाई, खुलासा किया
इंडिगो ने दिल्ली एयरपोर्ट पर 125 से अधिक दैनिक उड़ानों को टी-1 पर स्थानांतरित किया