इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार लोगों को राहत देने जा रही है। प्रदेश के शहरी विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग की ओर से 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक विशेष शहरी सेवा शिविर-2025 आयोजित किए जा रहे हैं, इन शिविरों में जमीन से जुड़े कई काम होंगे।
जानकारी के अनुसार इन शिविरों में आमजन को पट्टे जारी करने, लीज राशि जमा करने, फ्री होल्ड के मामलों के निस्तारण, भूखंडों के पुनर्गठन और उपविभाजन की मंजूरी, भू-उपयोग परिवर्तन, निकाय क्षेत्रों में ले-आउट योजना अनुमोदन, भवन निर्माण की स्वीकृति, खांचा भूमि आवंटन और नियमितीकरण जैसी बीस से अधिक सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
शिविरों में इस बार आमजन को बड़ी छूट भी मिलेगी, 2025-26 तक की बकाया लीज राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज में सौ प्रतिशत की छूट दी जाएगी, फ्री होल्ड पट्टों पर साठ प्रतिशत तक की छूट मिलेगी, पुनर्गठन शुल्क में ढाई सौ वर्गमीटर तक पचहत्तर प्रतिशत, पांच सौ वर्गमीटर तक पचास प्रतिशत और एक हजार वर्गमीटर तक पच्चीस प्रतिशत की छूट रहेगी।
pc- ndtv raj
You may also like
बांग्लादेश: डेंगू का कहर जारी, तीन और लोगों की मौत
कीर स्टार्मर 9 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात
महिला विश्व कप: बेथ मूनी और अलाना किंग ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के खिलाफ की रिकॉर्ड साझेदारी
पति का खौफनाक गुस्सा: पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर लाठी-डंडों से पीटा, प्रेमी की मौत!
सिर्फ 5 मिनट में नींद आयेगी वो भी` बिना दवाँ के बस अपनी कलाई के इस बिंदु को दबाएँ और फिर देखे कमाल जरूर पढ़े और शेयर करे