इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट बस ऑनर एसोसिएशन ने 31 अक्टूबर से प्रदेशभर में स्लीपर बसों का संचालन बंद करने का ऐलान किया है। आधी रात से करीब 8000 स्लीपर बसें सड़कों से गायब हो जाएंगी।
जानाकरी के अनुसार राजस्थान से देश के विभिन्न राज्यों में रोजाना औसतन 3 लाख यात्री इन बसों से यात्रा करते हैं। ट्रेवल्स एजेंसियों ने जोधपुर सहित कई शहरों से चलने वाली बसों की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी है। ऐसे में स्लीपर बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को दूसरे विकल्प सफर करने के लिए तलाशने होंगे।
राजस्थान बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने 2 नवंबर से चक्का-जाम की चेतावनी दी है। एसोसिएशन ने कहा कि 2 दिन स्लीपर बस बंद होने के बाद सरकार का रुख देखा जाएगा। सकारात्मक रुख नहीं होने पर 20 हजार से ज्यादा प्राइवेट बसें सड़कों से हट जाएंगी, जिनमें ग्रामीण सेवा, स्कूल बसें, स्टेट कैरिज, उप नगरीय और लोक परिवहन बसें शामिल हैं। एसोसिएशन ने हड़ताल का कारण 29 अक्टूबर को जारी परिवहन विभाग के आदेश को बताया। चेकिंग के नाम पर भारी जुर्माना और बसों को सीज किया जा रहा है। एसोसिएशन का कहना है कि नियमों का पालन न होने पर सुधार के लिए समय दिया जाए।
pc- volvobuses.com
You may also like
 - मोसाद-आईडीएफ हाई अलर्ट पर, इजरायल पर फिर आतंकी हमले का खतरा, ईरान ने रची बहुत बड़ी साजिश
 - Bigg Boss 19 LIVE: प्रणित बने घर के नए कैप्टन, मालती और अमल की हुई तगड़ी लड़ाई, तान्या ने लगाई तिल्ली
 - मुसलमानों को शैतान के रूप में पेश करने वाला कथित वीडियो... सुप्रीम कोर्ट ने तय कर दी सुनवाई की तारीख
 - शहनाज गिल की फिल्म 'इक कुड़ी' देखकर निकले आरती सिंह के आंसू
 - गोमती नदी में अब गिरेगा साफ पानी! CG सिटी में निर्मित STP को लेकर आई बड़ी रिपोर्ट





