Next Story
Newszop

Film Coolie: रजनीकांत की कूली ने रिलीज से पहले ही कमा डाले एडवांस बुकिंग में इतने करोड़ रुपए

Send Push

इंटरनेट डेस्क। रजनीकांत की अपकमिंग मेगा फिल्म कूली साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार हैं। वैसे आपको बता दें कि फिल्म की एंडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और ये साउथ और नॉर्थ दोनों रीजन में धूम मचा रही है। वहीं ये एक्शन एंटरटेनर अब हिंदी पट्टी में भी प्री टिकट सेल में गर्दा उड़ा रही है।

रजनीकांत की कूली फिल्म का ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से क्लैश होगा। बावजूद इसके कूली का हाईप पीक पर है और फैंस फर्स्ट डे फिल्म को देखने के लिए धुआंधार टिकट बुकिंग कर रहे हैं। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर गौर करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक कूली ने तमिल भाषा में 2डी फॉर्मेट में अब तक 8 लाख 11 हजार 46 टिकटों की प्री सेल की है।

हिंदी भाषा में फिल्म के अब तक 15 हजार 844 टिकट की प्री बुकिंग हुई है

तेलुगु में कुली के अब तक 9 हजार 67 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है

कन्नड़ में फिल्म की अब तक 929 टिकटों की प्री सेल हुई है

इसी के साथ पूरे देश में कुली के अब तक 8 लाख 36 हजार 886 टिकटों की एडवांस बुकिंग बो चुकी है। जिसके इसने अब तक 17.73 करोड़ का कलेक्शन भी कर लिया है। वहीं ब्लॉक सीटों के साथ कुली ने 24.31 करोड़ की सेल कर ली है।

pc- pricekeeda.com

Loving Newspoint? Download the app now