सांप बेहद ही खतरनाक जीवों में से एक है और इन्हे हम अपने आस पास भी देख कर डर जाते हैं। लेकिन कई जानवर ऐसे होते हैं जो साँपों से बिल्कुल नहीं डरते बल्कि उन्हें कच्चा चबा कर खा जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद ही वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जंगली जानवर सांप को कच्चा चबाता हुआ नजर आता है। इसे देख कर लोग हैरान रह गए। इसे देख के आपके मन में भी ये सवाल उठेगा कि आखिर ये कौनसा जानवर है और ये सांप को कैसे खा गया?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जानवर पर सांप अटैक कर देता है। बस फिर क्या, जानवर पलटवार करता है और पलभर में सांप को पकड़ लेता है। हैरानी की बात तो ये है कि जानवर ने जरा भी इंतजार नहीं किया और उस सांप को पकड़ कर उसे खाना शुरू कर दिया। सांप के पास बचने का कोई चांस ही नहीं था। कुछ यूजर्स का कहना है कि ये जानवर ओलिंगुइटो है, जो कि एक नई प्रजाति है. इसकी खोज साल 2013 में की गई थी. ये जानवर कोलंबिया से लेकर पश्चिमी ईक्वाडोर तक के मेघवन क्षेत्र में पाए जाते हैं.
— Wildlife Uncensored (@TheeDarkCircle) September 16, 2025
लाखों बार देखा जा चुका वीडियो
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @TheeDarkCircle नाम की आईडी से शेयर किया गया है। इस पर लाखों में व्यूज है और लोग हैरानी वाले कमेंट्स भी कर रहे हैं।
वीडियो देख यूजर ने लिखा ‘जिस सांप से इंसान भी डरता है, उसे इस जानवर ने ऐसे चबाया जैसे स्नैक्स खा रहा हो’, तो दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘ये जानवर वाकई जंगल का असली हीरो है।
You may also like
एशिया कप: भारत 21 रन से जीता, ओमान की हो रही तारीफ़
Amazon Great Indian Festival Sale: ग्राहकों की मौज, OnePlus 13s पर मिलेगी 7000 रुपए की बंपर छूट!
ब्लड प्रेशर को नजरअंदाज किया` तो तैयार रहिए हार्ट अटैक अंधापन और हड्डियों के टूटने जैसे अंजाम के लिए जानिए कैसे करें काबू
जन्म के दिन से जानिए` कैसी है आपकी पर्सनेलिटी दूसरों के राज भी जान सकते हैं आप
ACB Raid: रिश्वतखोरी में डूबे SDM और रीडर, 1.5 लाख की डील में 80 हजार लेते हुए ट्रैप