अगली ख़बर
Newszop

गिरफ्तारी के बाद Sonam Wangchuk को जोधपुर की सेंट्रल जेल में किया शिफ्ट, ये है कारण

Send Push

इंटरनेट डेस्क। जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को लेह हिंसा के बाद एनएसए के तहत गिरफ्तार कर दिया गया है। गिरफ्तार करने के बाद सोनम वांगचुक जोधपुर लाया गया है। खबरों के अनुसार, सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को कड़ी सुरक्षा में शुक्रवार रात करीब 9 बजे जोधपुर की सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया।

आपको बता दें कि लेह को राज्य का दर्जा और संविधान की 6वीं अनुसूची के विस्तार की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान हुए हिंसक प्रदर्शन में 4 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 90 लोग घायल हुए थे। इस घटना के लिए सोनम वांगचुक को जिम्मेदार माना जा रहा है।

खबरों के अनुसार, लेह में माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते सोनम वांगचुक को जोधपुर लाया गया है। उन्हें पहले विशेष विमान से दिल्ली लाया गया और इसके बाद जोधपुर के लिए रवाना किया गया। जेल में मोबाइल और लैंडलाइन को लेकर भी सख्ती जा रही है।

PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें