Next Story
Newszop

Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब दे दी हैं ये सौंगातें, खुश हो गए हैं लोग

Send Push

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब प्रदेश के कोटा जिले के लोगों को कई बड़ी सौगातें दी हैं। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को कोटा जिले की लोढाहेड़ा, हिंगोनिया और कनवास पंचायत में लोगों को सौगातें दी हैं। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग के 13 करोड रुपए से अधिक के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

image

इस दौरान हीरालाल नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य , सडक़, बिजली, पानी समेत सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए काम कर रही है। सांगोद विधानसभा क्षेत्र के तीनों ही उपखंड में कॉलेज खोल दिए गए हैं और भवन की भी व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इन कॉलेज का सबसे अधिक लाभ बेटियों को मिलेगा। उच्च शिक्षा के लिए बेटियों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

image

हीरालाल नागर ने ने कहा कि आवाँ चौराहे से धुलेट चौराहे तक 2 करोड रुपए की लागत से गौरव पथ बनेगा। इससे कॉलेज भी जुडेगा और बाईपास भी बेहतर होगा।

हर घर को भी पीने का शुद्ध पेयजल मिल सकेगा
नागर ने लोढ़ाहेड़ा में संबोधित करते हुए कहा कि कालीसिंध पर एनिकट बनने से यहां पडने वाले भंवर से मुक्ति मिलेगी। लोढ़ाहेड़ा से कूंकड़ाखेड़ी हनुमान जी तक तीन किलोमीटर ग्रेवल सडक़ बनी है। यहां सडक़ निर्माण के लिए बजट में प्रस्ताव ले लिया गया है। जल्दी यहां डामर रोड की स्वीकृति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि परवन से हर खेत को पानी मिलेगा तो हर घर को भी पीने का शुद्ध पेयजल मिल सकेगा।

PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now