इंटरनेट डेस्क। गुजरात के अहमदाबाद में एक खौफनाक हरकत सामने आई हैं, इस घटना के बारे में जानकर ही लोगों के होश उड़ गए। यहां एक महिला ने ऐसी वारदात तो अंजाम दिया हैं, जिसने हर किसी को झकझौर रख दिया है। यहां के सरखेज के फतेवाड़ी इलाके में हत्या की ऐसी चौंकाने वाली वारदात सामने आई, जिसने दृश्यम फिल्म की याद ताजा कर दी हैं।
जाने क्या किया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यहां रूबी नाम की महिला ने अपने प्रेमी और उसके तीन दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही पति समीर अंसारी की हत्या कर दी, इसके बाद उसके शव को टुकड़ों में काटकर उसी मकान के किचन में दफना दिया, उसके ऊपर सीमेंट और टाइल्स लगाकर इस हत्याकांड को ऐसे छिपाया गया कि 14 महीने तक किसी को भनक तक नहीं लगी। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को तीन महीने पहले खुफिया जानकारी मिली थी कि फतेवाड़ी केनाल के पास रहने वाला समीर अंसारी पिछले एक साल से गायब है। लेकिन इस गुमशुदगी के पीछे एक खौफनाक सच दफन था।
जांच में क्या आया सामने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जांच शुरू हुई तो पुलिस को पता चला कि पिछले 14 महीनों से समीर का मोबाइल फोन बंद है, वह न तो किसी जान-पहचान वाले से संपर्क में था और न ही किसी ने उसे इतने लंबे वक्त में देखा था। इस मामले में डीसीपी सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 14 महीने से लापता समीर अंसारी की हत्या उसकी पत्नी रूबी ने की है, कत्ल की इस साजिश में रूबी का प्रेमी इमरान और उसके दो दोस्त साहिल और फैजू भी शामिल थे। पुलिस ने इमरान को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने पहले समीर अंसारी के हाथ-पैर बांधे, फिर हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी, इसके बाद शव को टुकड़ों में काटकर रसोई की जमीन में गाड़ दिया गया, ऊपर से सीमेंट व टाइल्स बिछा दी।
pc- zee news
You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव: प्रथम चरण में 121 सीटों पर 60.18 प्रतिशत मतदान

3 दिन की नवजात को Air Ambulance से मुंबई भेजा, MP में पहली बार इतने छोटे शिशु को किया एयरलिफ्ट

सीवी रमन बर्थडे: भौतिकी में नोबेल पाने वाले पहले एशियाई, जिसकी खोज से विश्व पटल पर चमका भारत

फरहान अख्तर की '120 बहादुर' का दमदार ट्रेलर रिलीज, स्क्रीन पर दिखेगी वीरगाथा

बिहार ने वोटिंग में रचा इतिहास! पहले चरण में ही मतदान के 1951 से अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त




