इंटरनेट डेस्क। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार आज समाप्त हो गया है। सीबीएसई की ओर से 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। 12वीं बोर्ड परीक्षा में 88.39 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में एक बार फिर से छात्राओं ने बाजी मारी है। 91.64 प्रतिशत छात्राएं पास हुई है। वहीं छात्रा का पास प्रतिशत 85.70 रहा है।
विद्यार्थी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। आपको बात दें कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 17.88 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की ओर से मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाती है।
इसी के तहत इस बार भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। सीबीएसईकी ओर से सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को ये निर्देश दिया जाता है कि कि किसी भी बच्चे को स्कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें। परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देख सकते हैं।
PC:businesstoday
You may also like
Vivo V60 vs OnePlus Nord 5: किस फोन में है पावरफुल प्रोसेसर और दमदार फीचर्स?
विद्या मंदिर को दिया वाटर फिल्टर
मुख्यमंत्री अपैरल-टेक्सटाइल के वैश्विक ब्रांड्स के उद्योगपतियों से करेंगे निवेश संवाद
राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरणों में होंगे समझौते
राजगढ़ःमानसिक विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल