Next Story
Newszop

नागौर सांसद Hanuman Beniwal ने अब सीएम भजनलाल से किया ये सवाल

Send Push

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नोकड़ा में लूणी नदी के बहाव की आपदा को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा से एक सवाल किया है। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि आनंदपुर कालू निवासी रामदेव निंबावत (सैनी) पिछले काफी घंटों से फालका रोड़, नोकड़ा में लूणी नदी के बहाव में फंसे हुए है,मुझे दूरभाष पर इनके पुत्र ने जानकारी दी है। मैंने जिला कलक्टर पाली व जिला कलक्टर ब्यावर के साथ राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करके एसडीआरएफ टीम को भेजकर तत्काल मदद करने हेतु निर्देशित किया।

मेरा प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सवाल है कि इस क्षेत्र में नदी का बहाव बहुत तेज है,आखिरकार आपदा में भी मदद करने में इतनी देरी क्यों की जा रही है? मेरा सुझाव है कि जब तक नदी का बहाव कम नहीं हो जाता तब तक एसडीआरएफकी अतिरिक्त टीमों की मौजूदगी इस क्षेत्र में रखी जाए |

PC:morningnewsindia
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now