जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के स्थापना दिवस पर बीकानेर में आयोजित महारैली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर निशाना साधा है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद बेनीवाल ने राजे को लेकर बड़ी बात कही है।
उन्होंने इस दौरान कहा कि वसुंधरा राजे के खिलाफ लड़ा था तब लोगों ने कहा था कि वसुंधरा राजे आपको कुचल देगी, जेल में डाल देगी तो मैंने कहा कि इनको सात समुंदर पार भेज दूंगा और सात समुंदर पार उसी जगह भेज दिया, जहां उनके दोस्त ललित मोदी हैं, अब भजनलाल की बारी है।
महारैली में आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने लोगों से कांग्रेस और बीजेपी को खत्म करने की अपील करते हुए प्रदेश में आरएलपी की सरकार बनाने का आह्वान किया।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि प्रदेश के तमाम लंबित मुद्दों के लिए मैंने संघर्ष किया। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मुझे न तो कोई सत्ता अपनी तरफ मोड़ सकती है, न मेरी कोई रेड तय कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगर मैं कमजोर होता और दूसरे मामलों में होता तो अमित शाह और नरेन्द्र मोदी की ईडी-सीबीआई मेरे घर तक आ जाती।
सीएम भजनलाल को लेकर बोल दी है बात
महारैली में हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल पर भी तंज सकते हुए कहा कि जब से भजनलाल आए हैं, अग्निदेवता नाराज हो गए हैं, इनको हटाना बहुत ही आवश्यक है। अगर यह दो साल रहे गए तो प्रदेश की स्थिति बिहार और उत्तर प्रदेश से भी खराब हो जाएगी।
You may also like

Bihar Chunav: कांग्रेस का दावा- राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी ने बीजेपी को हिला डाला

Gold and Silver Price: सोने ने फिर लगाया गोता, चांदी में 3000 रुपये से ज्यादा की तेजी, जानें आज कितना हुआ भाव

IND W vs AUS W: जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई 2011 की याद, चैंपियन टीम वर्चस्व खतरे में आया

राष्ट्रीय एकता दिवस के लिए एकता नगर तैयार, पर्यटकों ने गुजरात के विकास को सराहा

Chorˈ bazzar: इस शहर में हैं देश का सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान﹒




