जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। इसके तहत प्रदेश की महिलाएं रक्षाबंधन पर्व पर रोडवेज बसों में दो दिन निशुल्क यात्रा कर सकेंगी।
राजस्थानमें पहली बार इस प्रकार का ऐलान सीएम ने किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को राजधानी जयपुर के बिडला सभागार में मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन-आंगनबाड़ी बहन सम्मान समारोह में प्रदेश की बहनों को इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर राजस्थान रोडवेज की बसों में दो दिन नि:शुल्क यात्रा की सुविधा देने का ऐलान किया है।
यह सुविधा रक्षाबंधन (9 अगस्त) एवं उसके अगले दिन (10 अगस्त) अर्थात् दो दिन राज्य की सीमा के अंदर राजस्थान रोडवेज की बसों में यात्रा के लिए मिलेगी। आपको बता दें कि पहली बार इस वर्ष रक्षाबंधन पर राज्य की महिलाओं को रोडवेज बसों में दो दिन नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। इससे पूर्व केवल एक दिन (रक्षाबंधन को) ही यह छूट दी जाती थी।
आंगनबाड़ी बहनों को डीबीटी के माध्यम से 501-501 रुपए की राशि हस्तांतरित की
कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार सहित आंगनबाडी बहनों से राखी बंधवाई। सीएम भजनलाल को महिलाओं ने तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा तथा नारियल भी भेंट किया। इस दौरान सीएम भजनलाल ने ने भी राखी के उपहार स्वरूप प्रदेश की 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी बहनों को डीबीटी के माध्यम से 501-501 रुपए की राशि हस्तांतरित की। आंगनबाड़ी बहनों को छाता एवं मिठाई भी उपहार स्वरुप भेंट किए गए। इस दौरान शर्मा ने कहा कि बहनों के द्वारा मेरी कलाई पर बांधी गई यह राखी मेरा सुरक्षा कवच है। मैं बहनों की सुरक्षा एवं सम्मान का वादा करता हूं।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Bihar: आरजेडी से बाहर होने के बाद तेज प्रताप ने किया VVIP पार्टी के साथ गठबंधन, बोल गए बड़ी बात
बांग्लादेश : फरवरी में चुनाव कराने की मुहम्मद यूनुस की घोषणा पर राजनीतिक दल बंटे
जब पति नहीं बना सहारा, देवर ने लिया मौका… फिर जो भाभी के साथ किया, जानकर शर्मसार हो उठेगा हर रिश्ता…
तनिष्क बागची ने बताया संगीत का महत्व, बोले- पढ़कर नहीं, हम सुनने से ज्यादा सीखते हैं
इस राज्य की सरकार ने लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाकर की 1500 रुपए, महिलाओं को दिया रक्षाबंधन का तोहफा