खेल डेस्क। दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी अगर भारत में एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए तो हर किसी को हैरानी होगी, लेकिन ये बात सही होने वाली है।
महान फुटबॉलर लियोनल मेसी भारत आने वाले हैं। लियोनल मेसी इस साल के अंत में भारत आएंगे। इस दौरान वह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में महान भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ फुटबॉल नहीं क्रिकेट मैच खेल सकते हैं।
खबरों के अनुसार, महान फुटबॉलर लियोनल मेसी के 14 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम में पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों के साथ एक क्रिकेट मैच खेलने की संभावना है।
हालांकि अभी इस संबंध में कुछ तय नहीं हुआ है। जल्द ही आयोजक पूरा कार्यक्रम जारी करेंगे।
खबरों के अनुसार, लियानल मेसी 13 से 15 दिसंबर तक भारत के तीन अलग-अलग शहरों जैसे मुंबई, कोलकाता और दिल्ली का दौरा करेंगे। बताया जा रहा है कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मेसी का सम्मान किया जाएगा।
PC:crictracker
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
सबसे अमीर के-पॉप सिंगर, कॉकरोच भरे कमरे में सोई, एजेंसियों ने ठगा, अब ₹3,92,00,00,000 नेट वर्थ से BTS को पछाड़ा
आंकड़ों के हिसाब से टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की, ओवल में 145 साल में कोई टीम नहीं कर पाई है ऐसा
तेजस्वी यादव के दावे पर बीजेपी का सवाल- 'आपके पास दो वोटर कार्ड कहां से आए'
राफेल बनाम J-10 फाइटर जेट की लड़ाई! भारतीय लड़ाकू विमान गिराने पर आया चीन का बयान, PL-15 मिसाइल ने कैसे दिया चकमा?
सभी कागजात मुहैया कराएं तो मिल सकती है जब्त गाड़ी : HC