इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो चुका है। यहां के लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग की ओर से इस प्रकार का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की 5-8 अक्टूबर को सक्रिय होने के कारण यहां पर बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी सात दिन प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं तूफानी बारिश हो सकती है। प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से ही बारिश का दौर बना हुआ है। इससे अधिकतर जिलों में तामपान में तेजी से गिरावट दर्ज होगी। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
आपको बता दें इस बार के मानसूनी सत्र में राजस्थान में झमाझम बारिश हुई है। इस कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है। बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान भी बारिश के कारण गंवानी पड़ी है।
आज जयपुर में बारिश की 90 प्रतिशत संभावना
आज राजधानी जयपुर का तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है। वहीं जोधपुर 26.8 डिग्री, उदयपुर में 23.6 डिग्री, कोटा में 26 डिग्री तक, बीकानेर में 26.4 डिग्री और श्रीगंगानगर में तापमान 28.6 डिग्री तक रह सकता है। आज भी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। जयपुर में आज बारिश की 90 प्रतिशत संभावना है। वहीं कोटा में 89% और उदयपुर में 93% बारिश की संभावना है।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
तेज प्रताप ने छोटे भाई तेजस्वी यादव को दी नसीहत, कहा- उन्हें मर्यादा समझनी चाहिए
विजयादशमी पर असुर जनजाति का शोक, झारखंड-बंगाल में अलग परंपरा
ब्रिटिश शासन से भी अधिक क्रूर गृह मंत्रालय... पति की गिरफ्तारी पर भड़कीं सोनम वांगचुक की पत्नी, सरकार को जमकर सुनाया
ट्रकवाले ने जान पर खेलकर बचाई थी` लड़की की इज्जत, 4 साल बाद लड़की ने कुछ इस तरह चुकाया एहसान
अवामी लीग निलंबित है, प्रतिबंधित नहीं... मोहम्मद यूनुस ने क्या कह दिया, क्या बांग्लादेश में चुनाव लड़ेगी हसीना की पार्टी