Next Story
Newszop

अब Vasundhara Raje के इस बयान से मची सियासी गलियारों में हलचल, कहा- राजनीति में मतभेद...

Send Push

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में आई हैं। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने आज सुबह जोधपुर में 'परिवार' वाला बयान देकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।खबरों के अनुसार, दो बार प्रदेश की सीएम रह चुकी राजे ने अब कहा कि राजस्थान हम सबका परिवार है।

मेरी यही कामना है कि राजस्थान में सभी लोग खुशहाल रहें, सभी मिलकर काम करें। पूर्व सीएम राजे ने इस दौरान बोल दिया कि राजनीति में मतभेद स्वाभाविक हैं, लेकिन समाज और परिवार की तरह आपसी मेल-जोल और सद्भावना सबसे बड़ा आधार है,अगर हम लड़ेंगे तो प्रॉब्लम होगी, साथ रहेंगे तो...' वसुंधरा राजे के इस बयान से भी कयासों का दौर शुरू हो चुका है।

राजनीतिक विश्लेषक पूर्व सीएम के बयानों को उनके मौजूदा सियासी हालात से जोड़कर देख रहे हैं। राजे के बयान समर्थकों और पार्टी आलाकमान, दोनों के लिए संदेश माने जा रहे हैं। इससे पहले राजे ने वनवास को बयान देकर राजनीति में हलचल पैदा कर दी थी।

PC:.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now