Next Story
Newszop

US Open के सेमीफाइनल में मिली हार के बावजूद भांबरी हुए मालामाल, वीनस के साथ मिली इतनी मोटी राशि

Send Push

खेल डेस्क। भारत के युकी भांबरी का यूएस ओपन के मेन्स डब्ल्स को खिताब जीतने का सपना सेमीफाइनल में टूट गया है। युकी भांबरी और उनके न्यूजीलैंड साथी माइकल वीनस को ब्रिटिश जोड़ी सेमीफाइलन में हार मिली है। हार के बावजूद युकी भांबरी और माइकल वीनस की जोड़ी को मोटी रकम मिली है।

भांबरी और वीनस की जोड़ी को सेमीफाइलन में ब्रिटिश जोड़ी जो सालिसबरी और नील स्कुप्स्की से हार मिली है। कड़े मुकाबले में सालिसबरी और स्कुप्स्की की जोड़ी ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 6(2)-7, 7-6(5), 6-4 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।

युकी भांबरी और माइकल वीनस को यूएस ओपन पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल में मिली हार के बावजूद 2,50,000 अमेरिकी डॉलर (करीब ₹2.20 करोड़) की इनामी राशि मिली। युकी भांबरी ने यूएस ओपन के मेन्स डब्ल्स सेमीफाइनल में प्रवेश कर भारत का नाम रोशन किया था। इसके बाद उनके पास खिताब जीतने का मौका था, हालांकि उनका खिताब का सपना पूरा नहीं हो सका।

PC:business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now