जयपुर। के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर के जैन मंदिर, सांगा बाबा मंदिर तथा हनुमानजी मंदिर के आस-पास सौन्दर्यीकरण के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी।
सीएम भजनलाल ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक के दौरान ऊर्जा विभाग, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राजस्व, पीएचईडी, स्वायत्त शासन, जल संसाधन एवं नगरीय विकास विभाग से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
इस दौरान सीएम भजनलाल ने कहा कि सांगानेर के जैन मंदिर, सांगा बाबा मंदिर तथा हनुमानजी मंदिर के आस-पास सौन्दर्यीकरण का कार्य करवाया जाए। साथ ही, प्रमुख चौराहों के सौन्दर्यीकरण के लिए भी कार्ययोजना बनाई जाएं। सीएम ने कहा कि द्रव्यवती नदी का भू-जल स्तर बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। साथ ही, भू-जल रिचार्ज स्थानों से मलबा हटवाने व मरम्मत का कार्य भी निरन्तर किया जाए, जिससे द्रव्यवती नदी स्वच्छ रहे। उन्होंने कहा कि सांगानेर ब्लॉक प्रिंटिंग जोन की स्थापना कार्य को गति प्रदान करें।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि संबंधित विभाग प्रत्येक विकास कार्य के लिए समय सीमा निर्धारित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बना कर कार्यों को शीघ्र पूरा करें जिससे आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
सीएम भजनलाल शर्मा ने दिए हैं ये भी निर्देश
सीएम ने निर्देश दिए कि मुहाना मण्डी क्षेत्र तथा इसके आस-पास की सडक़ों से अतिक्रमण हटाए जाने के कार्य में भी गति लायी जाए। उन्होंने दुर्गापुरा उद्यानिकी महाविद्यालय में बालिका छात्रावास एवं स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स, प्रतापनगर में खेल स्टेडियम के निर्माण को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
स्वर्ग से भी ऊपर स्थान पाते हैं, ये दो प्रकार के पुरुष, जानें ऐसे 10 विचार
Manipur : चंदेल में असम राइफल्स और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़, 10 आतंकी मारे गए, ऑपरेशन अभी भी जारी
राजस्थान: शराब, सिगरेट और चखना, सरकारी अस्पताल की लैब का नजारा देख उड़ जाएंगे आपके होश
The Days of Our Lives: रोमांचक एपिसोड में नए मोड़
टेस्ट रिटायरमेंट के बाद पहली बार मैदान पर दिखे रोहित शर्मा, MI ने शेयर किया खास पोस्ट