इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर थमने से लोगों ने राहत की सांस दी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कहीं से भी भारी बारिश की खबर सामने नहीं आई है। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। गत कुछ महीनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था, जिससे नदी-नाले उफान पर थे। लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज अगले एक सप्ताह तक पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में आज से 14 सितंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद 15 से 17 सितंबर तक पूर्वी भागों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे यहां पर फिर से बारिश का दौर शुरू होगा।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के लगभग सभी शहरों में आसमान साफ रहा और दिन में कई जगहों पर तेज धूप खिली रही। इसी का कारण ज्यादातर शहरों में दिन के तापमान में इजाफा होने से लोगों को गर्मी का भी सामना करना पड़ा है। जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा समेत कुछ शहरों में तापमान में 1 से 4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ।
सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू में 35.4 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग की ओर से सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू में 35.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं राजधानी जयपुर में 25.5 डिग्री, पिलानी में 23.4 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 24.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.0 डिग्री, बाड़मेर में 24.2 डिग्री, जैसलमेर में 23.9 डिग्री, जोधपुर में 22.9 डिग्री, अजमेर में 22.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 23.3 डिग्री,करौली में 25.5 डिग्री और दौसा में 25.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान बुधवार को मौसम विभाग की ओर से रिकॉर्ड किया गया है।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Health Tips- घी में भुने हुए ड्राई फ्रूट्स होते है स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद, जानिए सेवन के फायदों के बारे में
Eye Care Tips- आंखों की रोशनी हो गई हैं कम, तो इन फूड्स का करे सेवन
Taskin Ahmed इतिहास रचने की दहलीज़ पर, Bangladesh के लिए T20I में पूरी कर सकते हैं ये खास सेंचुरी
लोग आपको बौना या` ठिंगना बोलकर चिढा़ते है तो चिंता ना करे, बन जाइये लम्बू जी बस ये चीज़े खाएँ
Health Tips- आलू की छिलके होते है स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद, आइए जानें इनके बारे में