अगली ख़बर
Newszop

Anta Assembly by-election: नरेश मीणा के आवेदन करने से बनी त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति

Send Push

जयपुर। कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं मिलने पर युवा नेता नरेश मीणा ने राजस्थान की बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इससे कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया की टेंशन जरूर ही बढ़ गई होगी। कांग्रेस से बागी हुए नरेश मीणा ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।

नरेश मीणा के आवदेन करने के इस चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन गई है। खबरों के अनुसार, नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ अंता के एसडीएम कार्यालय पहुंच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ माता-पिता, पत्नी और दोनों बेटे भी मौजूद रहे।

इससे पहले नरेश मीणा ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन भी किया। नामांकन दाखिल करने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मीडिया के सामने बड़ी बात कही है। उन्होंने बोल दिया कि मैं यह चुनाव किसी निजी स्वार्थ के लिए नहीं लड़ रहा हूं। मैं यह चुनाव अंता क्षेत्र के आम जन, गरीबों, और किसानों के लिए लड़ रहा हूं।

PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें