इंटरनेट डेस्क। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) के 19वें संस्करण का आयोजन जयपुर में 15 से 19 जनवरी 2026 तक होटल क्लार्क्स आमेर में होगा। दुनिया का सबसे बड़ा साहित्यिक आयोजन कहलाने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बाद छह मंचों पर 350 से ज्यादा वक्ता हिस्सा लेंगे। जेएलएफ में अगले साल होने वाले इस आयोजन में भारतीय भाषाओं की समृद्धता से लेकर एआई तकनीक पर विशेष सत्रों का आयोजन होगा।
खबरों के अनुसार, गुलाबी नगर में आयोजित होने वाले जेएलफ के 19वें सीजन में भारत और विदेश के कई मशहूर नाम शामिल होंगे। जनवरी 2026 में आयोजित हो रहे जेएलफ के 19वें संस्करण में विश्वनाथन आनंद, जुंग चांग, शोभा डे, अनामिका, आनंद नीलकंठन, अनुराधा रॉय, भवाना सोमाया, गोपालकृष्ण गांधी, स्टीफन फ्राय, टिमोथी बर्नर्स-ली, ओल्गा टोकार्चुक, मनु जोसेफ, केआर मीरा सहित कई नोबेल, बुकर और प्रतिष्ठित अवॉर्ड विजेता लेखक, इतिहासकार और विचारक हिस्सा लेंगे।
खबरों के अनुसार, जेएलएफ की सह निदेशक नमिता गोखले ने इस आयोजन को लेकर जानकारी दी हैं। उन्होंने कि जेएलएफ 2026 में इस बार भारतीय भाषाओं की समृद्धता, बदलती भू-राजनीतिक परिस्थितियों, एआई जैसी नई तकनीक और साहित्य के नए रूपों पर चर्चा की जाएगी।
जयपुर बुकमार्क के 13वें संस्करण का भी होगा आयोजन
बताया जा रहा हैं कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) के साथ ही जयपुर बुकमार्क (जेबीएम) के 13वें संस्करण का भी आयोजन किया जाएगा। ये प्रकाशकों, लेखकों, अनुवादकों और साहित्यकारों के लिए एक प्रमुख बिजनेस प्लेटफॉर्म है। आपको बता दें किे जयपुर में होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का शहर वासियों को भी इंतजार रहता है। इसमें देश-विदेश की दिग्गज हस्सितयां हिस्सा लेती हैं।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बिग बास-19 की प्रतिभागी तान्या मित्तल के खिलाफ ग्वालियर में शिकायत
मप्रः मंत्री काश्यप ने ली भोपाल मेट्रो के शीघ्र संचालन कार्य की जानकारी
ग्वालियर जिले में आज 12वी कक्षा तक के बच्चों के लिये अवकाश घोषित
बिहार चुनावः सिंबल मिलने के बाद उम्मीदवारों ने जनता से मांगा आशीर्वाद, किया जीत का दावा
चूहा मारने के मामले में आरोपी को मिली बड़ी मुसीबत