इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए बड़े भूस्खलन में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हुए हैं। यहां पर अभी मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। मलबे के नीचे और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। यहां पर बचाव अभियान जारी है। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अर्धकुमारी के पास ये हादसा हुआ है। त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित मंदिर के मार्ग का बड़ा हिस्सा मलबे में बदल चुका है। लगातार बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर को प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा है। यहां पर पुल ढह गए, बिजली लाइनों और मोबाइल टावरों को भारी नुकसान हुआ है। इस हादसे के कारण नॉर्दर्न रेलवे की ओर से जम्मू-कटरा से चलने वाली और यहां रुकने वाली 22 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। हालांकि, कटरा-श्रीनगर के बीच ट्रेन सर्विस जारी है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख प्रकट किया
जम्मू-कश्मीर में हुए इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि जम्मू-कश्मीर में माँ वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भारी वर्षा के कारण भूस्खलन से हुए हादसे में जनहानि का समाचार अत्यंत दु:खद है। माता वैष्णो देवी दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुमारी के पास हुए हादसे पर दुख प्रकट किया है। वहीं कई नेताओं ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया है।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
सोने से भी महंगे होते हैं पपीते के बीज,जान लिया तो फिर कभी नहीं फेकेंगे
जम्मू के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्य जारी, जम्मू, उधमपुर में बिजली-पानी की आपूर्ति बहाल
आंध्र प्रदेश में अगले 24 से 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट
(अपडेट) उज्जैन की आघ्यात्मिक धरोहर पूरे विश्व को दे रही है दिशा : गजेंद्र सिंह शेखावत
हिमाचल में भारी बारिश से नुकसान का मामला विधानसभा में गूंजा, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू में हुई तबाही