उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हाई-वोल्टेज पारिवारिक ड्रामा का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक महिला ने अपने पति और उसकी प्रेमिका पर मारपीट का आरोप लगाया है। घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के नरवाल मोड़ के पास हुई। मंगलवार को एक होटल के बाहर पति-पत्नी और पति की कथित प्रेमिका के बीच तीखी बहस हुई। यह हाई-वोल्टेज ड्रामा करीब एक घंटे तक चला।
हाय कलयुग: 7 वचन देकर जिसके साथ 7 फेरे लिए जीवन संगिनी बनाया उसे बीच सड़क प्रेमिका से पिटवाया... #VideoViral
— Rahul Saini (@JtrahulSaini) October 8, 2025
यूपी के कानपुर में प्रेमिका के साथ पति को होटल से निकलते ही पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया..!
नोंकझोंक हुई _ गाली गलौज हुआ फिर पति ने प्रेमिका से पत्नी को सरेआम पिटवा… pic.twitter.com/GWbcwsClz2
खबरों के मुताबिक, महाराजपुर के एक गाँव की महिला ने बताया कि उसकी शादी 2018 में हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं। राजकोट में रहने वाला उसका पति दो दिन पहले दिवाली पर घर लौटा था। मंगलवार सुबह वह अपनी कथित प्रेमिका से मिलने नरवाल मोड़ स्थित एक होटल में गया था। शक होने पर पत्नी भी होटल गई। उसने अपने पति को अपनी प्रेमिका के साथ होटल से हाथ में हाथ डाले निकलते देखा, जिससे वह भड़क गई।
पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पति पिछले तीन सालों से उस महिला के साथ संबंध में था और उसने उन्हें कई बार रंगे हाथों पकड़ा था। होटल के बाहर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। पत्नी ने न केवल अपनी प्रेमिका की पिटाई की, बल्कि बीच-बचाव करने आए पति को भी थप्पड़ जड़ दिए। इस दौरान दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल खींचे। सड़क पर हो रहे इस हंगामे को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया।
राहगीरों ने पति को खदेड़ दिया
हैरानी की बात यह है कि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी मूकदर्शक बने रहे। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद राहगीरों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और पति को खदेड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
छत्तीसगढ़ में रेत खदानों की आज से शुरू होगी ई-नीलामी की प्रक्रिया
टीचर के साथ भागी छात्रा, लड़के वाले बोले-` मेरा बेटा तेरी बेटी को ले गया, जो करना है कर ले
US Denies Reports Of Providing AMRAAM Missiles To Pakistan : पाकिस्तान को अमेरिका से नहीं मिलने वाली AMRAAM मिसाइलें, व्हाइट हाउस ने खबरों को किया खारिज
करवा चौथ 2025: व्रत के बाद दान देने की परंपराएं और महत्वपूर्ण जानकारी
Canara Bank Vacancy 2025: केनरा बैंक में 3500 वैकेंसी, बिना एग्जाम सीधा सेलेक्शन, लास्ट डेट नजदीक