अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने एशिया कप-2025 के पहले ही मैच में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दूसरी टीमों को आगाह कर दिया है। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में हांगकांग के खिलाफ खेले जा रहे मैच में अजमतुल्लाह ने रिकॉर्ड पारी खेली और वो कर दिखाया जो उनकी टीम का अब तक कोई बल्लेबाज नहीं कर सका था।
इस मैच में अफगानिस्तान ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। उसकी तरफ से सादिकउल्लाह ने 73 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन अजमतुल्लाह की पारी के आगे यह फीकी पड़ गई क्योंकि अजमतुल्लाह ने उनसे ज्यादा तूफानी गति से रन बनाए।
19 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
सादिक ने 52 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। वहीं, अजमतुल्लाह ने 21 गेंदों में दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। अज़मत ने सिर्फ़ 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा, जो अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफ़ग़ानिस्तान की ओर से सबसे तेज़ अर्धशतक है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद नबी के नाम था। नबी ने आयरलैंड के खिलाफ़ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। नबी ने 26 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए। अफ़ग़ानिस्तान की ओर से सिर्फ़ सादिक, नबी और अज़मत ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।
बाकी बल्लेबाज़ों ने किया निराश
अफ़ग़ानिस्तान के बाकी बल्लेबाज़ों ने इस मैच में निराश किया। रहमानुल्लाह गुरबाज़ सिर्फ़ आठ रन ही बना सके। इब्राहिम ज़दरान सिर्फ़ एक रन बना सके। गुलबिजान नायब के बल्ले से सिर्फ़ पाँच रन निकले। करीम जनत ने दो रन बनाए। राशिद ख़ान तीन रन बनाकर नाबाद रहे।
You may also like
SSC GD Result 2025 OUT: एसएससी जीडी फिजिकल का रिजल्ट जारी, सीधे लिंक से देखें स्टेट वाइज कटऑफ
'पति पत्नी और पंगा' शो अगले महीने हो रहा है बंद? TRP में हुआ टांय-टांय फिस्स! 'नागिन 7' कर सकता है रिप्लेस
Vastu Tips: सुबह उठते ही इन 3 चीजों पर नजर पड़ना माना जाता है अशुभ, जानें ऐसा हो तो क्या करें?
दुल्हन की मुँह दिखाई रस्म में पहुंची एक` महिला ने कही ऐसी बात कि चलने लगे लात और घूंसे
महिलाओं में बढ़ रही कैंसर की घटनाएं, आज ही खाना शुरू कर दें 5 चीजें, सेल्स रहेंगे सुरक्षित