नई दिल्ली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के दौरान राज्य के 52 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम काटे जाने का आरोप लगाया है।
लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई और पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। गोगोई ने आरोप लगाया कि भाजपा इसके जरिए चुनावों को प्रभावित करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस मुद्दे पर संसद में चर्चा से बचना चाहती है।
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि यह पहली बार है जब सत्तापक्ष ही खुद संसद को सुचारू रूप से चलने नहीं दे रहा। उन्होंने दावा किया कि बिहार में 52 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए। उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर मतदाताओं के नाम काटना सीधे तौर पर लोकतंत्र से नागरिकों की भागीदारी को खत्म करने जैसा है।
—————
(Udaipur Kiran) / prashant shekhar
You may also like
गुजरात के कई शहरों में भारी बारिश, मुख्यमंत्री पहुंचे स्टेट इमरजेंसी कंट्रोल रूम
मौजूदा दौर में युद्ध केवल बंदूकों और गोलियों से नहीं जीते जाते: राजनाथ सिंह
रायपुर : सेना भर्ती ऑनलाइन परीक्षा परिणाम घोषित
नागपंचमी पर्व मंगलवार को, सोमवार रात्रि में खुलेंगे नागचन्द्रेश्वर मंदिर के पट
किसानों की तकदीर बुनेंगे रेशम के कीड़े, खुलेगी समृद्धि की राह