-वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होगी पूजा-अर्चना की शुरुआत
रुद्रप्रयाग, 14 अप्रैल . पंचकेदारों में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट आगामी 2 मई को वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक परंपराओं के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोले जाएंगे. बैसाखी के पावन पर्व पर मक्कूमठ स्थित मर्केटेश्वर मंदिर में पंचांग गणना के पश्चात कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई.
तुंगनाथ जी के तीर्थ पुरोहितों द्वारा कपाट खुलने की प्रक्रिया की विधिवत घोषणा करते हुए बताया गया कि 30 अप्रैल को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली मर्केटेश्वर मंदिर प्रांगण से भूतनाथ मंदिर, मक्कू के लिए प्रस्थान करेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा.इस अवसर पर पुणखी नामक स्थान पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भगवान के लिए विशेष भोग—पूड़ी, पकोड़ी, लाल चावलों का भात, चौंसा आदि तैयार किया जाएगा. साथ ही एक परंपरागत मेला भी आयोजित किया जाएगा.1 मई को डोली चोपता के लिए रवाना होगी, जहां रात्रि विश्राम के उपरांत 2 मई को शुभ लग्नानुसार बाबा तुंगनाथ के कपाट वैदिक विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. इसके पश्चात ग्रीष्मकाल के छह माह तक धाम में नियमित पूजा-अर्चना संपन्न की जाएगी.
—-
/ Vinod Pokhriyal
You may also like
कही से भी मिल जाये ये बीज तो तुरंत घर ले आये, आयुर्वेद में क्यों कहते है इसे कलयुग में धरती की संजिवनी; अभी जानिए
पेशी के दौरान एक-दूसरे को देख रोनें लगे, फिर मुस्कान ने शाहिल को बताई इशारों में ये बात..
बबूल की फली: स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ
सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को होगी वक्फ कानून पर सुनवाई, दोपहर दो बजे के लिए याचिका सूचीबद्ध
बिहार : भाजपा नेता तरुण चुघ का कांग्रेस पर तंज, 'एक्सपायर इंजेक्शन की तरह है पार्टी'