उरई, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड पर शुक्रवार देर रात सवारियों को बैठाने को लेकर दो पक्षों में विवाद छिड़ गया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। आरोप है कि विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की दो बाइकों में आग लगा दी। अचानक बाइकों से उठता धुआं और लपटें देखकर यात्रियों और राहगीरों में भगदड़ मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों पक्षों को अलग कर भीड़ को वहां से हटाया। इस दौरान फायर बिग्रेड की टीम ने धधक रही बाइकों पर पानी डालकर आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर एहतियातन अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो सके। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों की पहचान शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि रात्रि शताब्दी ट्रेवल्स पर दो पक्षों में मारपीट करने और दो बाईकों में आग लगाने की घटना सामने आई है। पुलिस को मौके पर भेजकर घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। तहरीर लेकर मामला पंजीकृत किया जा रहा है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
`5` सालों में करना है एक बार इस्तेमाल और आप हो जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्तपोस्ट को शेयर करना ना भूले
अभिनेत्री एकता कपूर की गणपति लंच पार्टी में उमड़ा सितारों का जमावड़ा
गठिया` अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा
प्लॉट पर अभी तक कब्जा नहीं, रोहतक के आवंटियों ने एचएसवीपी के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
पवन सिंह के विवाद में पत्नी ज्योति का भावुक संदेश