दुबई, 24 मई . संयुक्त अरब अमीरात के लोग गर्मी से झलसने लगे हैं. यहां शुक्रवार को तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. हालांकि आसमान साफ है. संयुक्त अरब अमीरात अरब प्रायद्वीप के दक्षिण-पूर्व में स्थित है. इसकी सीमा ओमान और सऊदी अरब से लगती है. तपते रेगिस्तान में पारा के अचानक उछाल मारने से हर कोई हैरान-परेशान है.
गल्फ न्यूज के अनुसार, अबू धाबी के अल शावमेख में शुक्रवार को तापमान 50.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. शुक्रवार इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. तापमान में अचानक हुई बढ़ोतरी ने नौकरीपेशा और कामकाजी लोगों की चिंता बढ़ा दी है. लोगों को बाहर निकलते ही त्वचा के झुलसने का अहसास हो रहा है. तटीय क्षेत्रों में नमी बढ़ने और हलकी हवा के बीच लोग चिलचिलाती धूप का सामना कर रहे हैं.
मौसम एवं विज्ञान विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अरब की खाड़ी और ओमान सागर दोनों में हल्की समुद्री लहरें उठेंगी. विभाग ने लोगों को दोपहर दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक बाहर न निकलने की सलाह दी है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
भारत में OPPO K13x 5G की धमाकेदार एंट्री: बजट में 5G का नया सितारा!
गर्मी में क्यों बेकाबू हो रहा कोरोना? पाकिस्तान से आई चौंकाने वाली रिपोर्ट!
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान
गिल की कप्तानी में जायसवाल के लिए एक नए सफर की शुरुआत : ज्वाला सिंह
Secret of Natural Beauty: गर्मियों में न्यूड लिपस्टिक शेड्स को बनाएं अपना स्टाइल स्टेटमेंट