-नीट यूजी एग्जाम डेट टकराने के कारण आयोग ने किया निर्णय
अजमेर, 16 अप्रैल . राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पीटीआई एंड लाइब्रेरियन प्रतियोगी परीक्षा का तृतीय पेपर यानी सामान्य ज्ञान की परीक्षा अब तीन मई को कराने का निर्णय किया है.
एनटीए की नीट यूजी 2025 और आरपीएससी की पीटीआई एंड लाइब्रेरियन प्रतियोगी परीक्षा का तृतीय पेपर यानी सामान्य ज्ञान की परीक्षा एक ही दिन चार मई को होनी थी. दोनों परीक्षाओं की तिथियों में टकराव को देखते हुए आयोग ने सामान्य ज्ञान की परीक्षा अब तीन मई को कराने का निर्णय किया है. आयोग ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है.
आयोग की ओर से पूर्व में इस प्रश्नपत्र की परीक्षा का आयोजन चार मई को किया जाना था, लेकिन नीट यूजी परीक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम को संशोधित किया गया है. अब सामान्य ज्ञान (प्रश्न पत्र- तृतीय) की परीक्षा का आयोजन तीन मई को दोपहर 3:30 से 5:30 बजे तक किया जाएगा.
लाइब्रेरियन पदों के लिए पांच मई को प्रश्न पत्र प्रथम की परीक्षा प्रातः नौ से दोपहर 12 बजे तक एवं प्रश्न पत्र द्वितीय की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक पदों के लिए छह मई को प्रश्न पत्र प्रथम की परीक्षा प्रातः नौ से दोपहर 12 बजे तक एवं प्रश्न पत्र द्वितीय की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे ली जाएगी. आयोग यथासमय अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी करेगा. आयोग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आरपीएससी की भर्ती परीक्षा पर एनटीए की प्रवेश परीक्षा का कोई असर नहीं पड़ता है. कारण, आरपीएससी की भर्ती परीक्षा है जबकि एनटीए की परीक्षा में 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स शामिल होंगे. दोनों परीक्षाएं एक साथ हो सकती थीं. लेकिन इस बार एनटीए नीट यूजी को निजी स्कूलों में कराने के बजाय सरकारी शिक्षण संस्थाओं में करा रहा है. ऐसे में आरपीएससी की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का संकट खड़ा हो गया था. इसे देखते हुए ही आयोग ने चार की बजाय परीक्षा तीन मई को कराने का फैसला किया है.
—————
/ रोहित
You may also like
क्या श्रेयस अय्यर को नंबर 3 से हटाकर ग्लेन मैक्सवेल को देंगे मौका? रिकी पोंटिंग ने दिया मजेदार जवाब
सीएम धामी की मौजूदगी में सिलक्यारा टनल हुई ब्रेकथ्रू, गंगोत्री-यमुनोत्री धाम की दूरी 26 किमी घटेगी
मुर्शिदाबाद हिंसा में मारे गए तीन लोगों के परिवार को 10-10 लाख का मुआवजा, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
गाजियाबाद : पत्नी की हत्या कर पति ने गाेली मार की खुदकुशी
यमुनानगर : डंपर-ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में मासूम की मौत