Next Story
Newszop

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर स्टंट करते वक्त भिड़ी मोटरसाइकिल, शिक्षक समेत दो मरे

Send Push

image

गाजियाबाद, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । लोनी इलाके में निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर होने से दिल्ली के शिक्षक समेत दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक इनमें एक युवक गुरुवार की देर रात स्टंट कर रहा था। उसका दोस्त उसकी वीडियो ग्राफी कर रहा था। उसकी भीषण टक्कर हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और वहां पर अभी तक एक्सप्रेस वे पर वाहन चलाने की आधिकारिक रूप से अनुमति नहीं है। इसी कारण यह हादसा हुआ।

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची। उन्होंने बताया कि जाँच पड़ताल करने पर पता चला कि रोहित नामक युवक देहरादून एक्सप्रेस वे पर अपनी मोटरसाइकिल से स्टंट कर रहा था। उसका दोस्त संजय शर्मा उसका वीडियो बना रहा था। तभी सामने से तेजरफ्तार से आती हुई मोटर साइकिल से टक्कर हो गयी। रोहित व सुबोध गम्भीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते वक्त दोनों की मौत हो गयी, जबकि संजय शर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों के नशवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Loving Newspoint? Download the app now