जबलपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के जबलपुर में धनतेरस और छोटी दीपावली के बीच शहर में संगठित रूप से चल रहे जुआं फड़ पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 जुआडिय़ों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार, विश्वसनीय मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगर Superintendent of Police गोरखपुर एम.डी. नागोतिया के नेतृत्व में थाना गोरखपुर की टीम ने कृपाल चौक और दशमेश द्वार गुरूद्वारा के पास जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा. छापेमारी के दौरान जुआडिय़ों के पास से 73,520 रुपए नगद, 14 मोबाइल और 5 दोपहिया वाहन जब्त किए गए. मौके पर ताश के पत्तों की दो गड्डियां भी मिलीं, जिनकी कुल कीमत लगभग 6 लाख 95 हजार 520 रुपए आंकी गई. गिरफ्तार जुआडिय़ों में आकाश मल्लाह, अमन पाल, कृष्णा चतुर्वेदी, गोविंद ठाकुर, जसप्रीत सिंह, पुनीत सिंह, रोहित विश्वकर्मा, करमचंद कोल, किसन रैदास, सूरज सेठिया, विक्रांत कौशल, संजय पटैल और सोनल कुमार दुबे शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि जिले में जुआ संचालक बड़े स्तर पर जुआ खिलाने के लिए जुआरियों को भोजन, वाहन और सुरक्षा का भरोसा देते हैं और इस दौरान करोड़ों रुपए का दांव खेला जाता है.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने मनाया बेटी एकलीन का पहला जन्मदिन, बोले- “तुमने हमारी जिंदगी बदल दी”
AUS vs IND 2025: पर्थ की उछाल भरी पिच पर मिली हार के बाद पूर्व कप्तान बोले – “कोहली-रोहित को दोष देना गलत है”
रात को ब्रा पहनकर सोना चाहिए या नहीं? 99% महिलाएं` लेती हैं गलत फैसला
काली पूजा पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, कालीघाट सहित दक्षिणेश्वर और तारापीठ में गूंजे जयकारे
दुर्गापुर गैंगरेप केस में नया मोड़ : दो आरोपितों को पुलिस ने दी राहत, रिमांड के बावजूद जेल भेजा, बनाएगी सरकारी गवाह