धमतरी, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । घर में रखे नकद व जेवरात को लूटने से मना करने पर बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या करने वाले छह नकाबपोश आरोपितों के अलावा फरार दो अन्य आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों को पुलिस ने आज रविवार को जेल भेज दिया है। बुजुर्ग के हत्या के इस मामले में अब तक पुलिस ने आठ आरोपितों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है।
अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक सितंबर की रात ग्राम भानपुरी निवासी बुजुर्ग कृतराम साहू की घर में घुसे लुटेरों ने चाकू मारकर उनकी दर्दनाक हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में विभिन्न गांवों के छह आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं। जबकि इस मामले के दो अन्य आरोपित फरार थे। पुलिस टीम दोनों फरार आरोपितों को पकड़ने में जुटी हुई थी। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस ने फरार आरोपित सहदेव राम रात्रे 30 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर, थाना भखारा और देवेन्द्र कुमार बघेल 22 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर, थाना भखारा जिला धमतरी को गिरफ्तार किए। दोनों आरोपितों को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अब तक इस मामले में अब तक कुल आठ हत्यारों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों में धनराज यादव (22 वर्ष) ग्राम भठेली, हुपेन्द्र बांधे (18 वर्ष 11 माह) ग्राम भठेली, चेतन कुमार साहू (19 वर्ष) ग्राम भठेली, कलेश्वर ध्रुव (22 वर्ष) ग्राम कचना, हेमसागर मंडावी (20 वर्ष) ग्राम गुजरा, हाल संतोषी नगर रायपुर और सोमप्रकाश देवांगन (उम्र 36 वर्ष) ग्राम कुर्रा शामिल है।
पति-पत्नी को बंधक बनाकर दिया था घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार मृतक कृतराम साहू अपनी पत्नी के साथ घर में सो रहे थे, तभी रात करीब दो बजे तीन अज्ञात नकाबपोश आरोपित घर में पीछे की ओर से घुसे और सबसे पहले सो रहे बुजुर्ग पति-पत्नी को बंधक बना लिया। फिर आरोपितों ने घर के आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, नगद पांच हजार रुपये व लूट लिया। इस घटना का जब साहू ने विरोध किया, तो आरोपितों ने धारदार हथियार से हमला कर साहू की दर्दनाक हत्या कर दी। हमला से मौके पर ही साहू की मौत हो गई और सभी ने घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
वृषभ राशि: 10 सितंबर को क्या छुपा है आपके भाग्य में, जानिए चौंकाने वाले राज!
प्रधानमंत्री मोदी ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर दी बधाई
कर्क राशि वाले हो जाएं तैयार! 10 सितंबर को मिलेगा धन का खजाना, लेकिन ये गलती मत करना
iPhone 17 Prices : Apple Intelligence के साथ लॉन्च हुआ iPhone 17 लॉन्च, iPhone Air अब तक का सबसे पतला आईफोन
झाबुआः लाडली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन