पाली, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में शुक्रवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रोहट थाना क्षेत्र के खारड़ा गांव के पास हुआ, जहां माउंट आबू से लौट रही एक लग्जरी जीप और कार में टक्कर हो गई।
पुलिस के अनुसार जीप सवार चांदन निवासी श्रवण सिंह राजपूत, मालाना जैसलमेर निवासी दान सिंह राजपूत, जेठाराम सेन, मूलाराम सेन, मोतीराम सेन और सवाईराम माउंट आबू से लौट रहे थे। खारड़ा के पास जीप ने ओवरटेक करते हुए पास चल रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे में जीप सवार जेठाराम और दान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में मोतीराम, सवाईराम, मूलाराम और श्रवण सिंह (सभी जीप सवार) तथा कार सवार गुजरात निवासी धर्मेन्द्र सिंह और युवराज शामिल हैं। सभी घायलों को रोहट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही रोहट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद आज शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
गठिया, अस्थमा औरˈ कब्ज का अचूक इलाज है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा
सिंगल रहना Vsˈ शादी करना। जाने क्या है बेस्ट। कौन रहता है ज्यादा सुखी। दिमाग घुमा देगी सच्चाई
लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंडˈ के घर पहुंची, ससुर को देखते ही चौंकी, पुराना राज़ खुलते ही सबके सामने झुका सिर
एक पैर खोया,ˈ लेकिन हिम्मत नहीं: दिव्यांग की मेहनत देख शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे कामचोर लोग
16 साल कीˈ लड़की को लग गई गलत लत, रोज रात लिपट जाती थी मोबाइल से, पिता पहुंचा थाने, मामला जान पुलिस भी दंग